
कोरबा/नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व व्यवसायी तुलसी मार्ग (पुराना गांजा गली) निवासी महेश बेरीवाल का 50 वर्ष की आयु में दुःखद निधन हो गया। वे बेरीवाल बिजनेस कॉर्पोरेशन के संचालक थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। काफी मिलनसार और मृदुभाषी महेश बेरीवाल के निधन से परिजनों, शुभचिंतकों सहित नगर में शोक व्याप्त है। उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 3 बजे निवास स्थान से मोती सागर पारा मुक्तिधाम जाएगी ।
