
मीडिया सेशन/ छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के द्वारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित सिंधी धर्मशाला में छेज नृत्य प्रतियोगिता एवं संत साईं कंवरराम जी की कथा ( भगत ) का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिंडलानी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपाध्यक्ष नानक रेलवानी , सदस्य अमर परचानी , राधा राजपाल , अमर बजाज के द्वारा भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके उपरान्त महिलाओं एवं बालक – बालिकाओं के द्वारा बहुत ही सुंदर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दिए जिसे देखकर सभी दर्शकों के मन प्रफुल्लित हो गए , कार्यक्रम में राम गिंडलानी ने अपने संबोधन में कहां की सिंधी समाज और सिंधी संस्कृति को आगे बढाने के लिए छत्तीसगढ़ में आगे जगदलपुर , कोरबा , राजनांदगांव जैसे जगहों पर भी ऐसे ही छेज नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा , जिसमें मानवता एवं परोपकार करने की भावना वाले कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा । अंत में भंडारे का भी आयोजन किया गया , जिसमें सिन्धी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भगवान झुलेलाल जी के प्रसाद को ग्रहण किया ।
