• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

मेजर ध्यानचंद जी को किया गया याद डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा ने मनाई जयंती

ByMedia Session

Aug 29, 2020


कोरबा ,हर वर्ष की भांति 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी को याद किया जाता है मेजर ध्यानचंद की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा नगर निगम द्वारा स्थापित रूमगड़ा चौक में मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर उपस्थित होकर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सदस्यों में माल्यार्पण कर ध्यानचंद जी को याद किया इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी कोषाध्यक्ष लोकेश राठौर वरिष्ठ खिलाड़ी सूरज श्रीवास , आशु साहू, संदीप मंडल सदस्य संजय कौशिक उपस्थित थे मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर महासचिव अनिल द्विवेदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जो देश के महानतम खिलाड़ी थे उन्होंने भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलाया था मेजर ध्यानचंद फारवर्ड खेला करते थे मेजर ध्यानचंद के खेल में वह जादू था जब कभी हो अपनी स्टिक से गेंद को छूते थे तब मानो ऐसा लगता था कि उनकी स्टिक पर चुंबक लगा हुआ है विदेशी खिलाड़ी हैरान हो जाते थे मेजर ध्यानचंद अपने खेल से हिटलर को भी अपना मुरीद बना लिया था हिटलर ने उन्हें कर्नल बनने तक का ऑफर दिया था ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद शहर में हुआ था ध्यानचंद ने अपने हॉकी कैरियर में 1000से अधिक गोल किये थे देश प्रेम के चलते ध्यानचंद ने विनम्रता से से कर्नल बनने का ऑफर को ठुकरा दिया था उन्होंने हिटलर से कहा पंजाब रेजीमेंट पर मुझे गर्व है और भारत मेरा देश है जिसके बाद मेडल पहनकर ध्यानचंद वहां से चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *