• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

इमोशनल सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से करेंगे प्रोत्साहितः डॉ जैन,कैंसर को मात देकर ठीक हुए मरीजों के लिए बनाया ग्रुप

ByMedia Session

Sep 19, 2022

कोरबा /जमनीपाली/रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम सरगम हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर प्रिंस जैन एमडी मेडिसिन, विशिष्ट अतिथि के रूप में केशव बंसल एवं अध्यक्षता सुधीर जैन, विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष अग्रवाल, डॉ रुपाली सुनहरे थी। इस कार्यक्रम में कैंसर से जीत कर आए लोगों को सम्मानित किया गया और साथ ही उनको मोटिवेट करने के लिए कोरबा जिले में इमोशनल सपोर्ट ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें हर माह एक कार्यक्रम आयोजित कर कैंसर से जूझने वालों को मोटिवेट किया जाएगा। इमोशनल सपोर्ट ग्रुप के माध्यम से कोरबा के कोई भी मरीज जिनको मोटिवेशनल की आवश्यकता है। वह जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रिंस जैन ने कैंसर के लक्षण एवं सावधानी बताते हुए कहा कि कैंसर किसी भी व्यक्ति में हो सकता है । इसके ना होने के लिए कुछ सावधानी करने की आवश्यकता है। जिसमें नियमित योगासन, सुबह की सैर, पौष्टिक आहार लेना, सही समय में खानपान का ध्यान रखना चाहिए, जिससे कैंसर ना हो। डॉक्टर जैन ने कहा कि महिलाओं को यूट्रेस मे एवं ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा होने की संभावना है। कैंसर के लिए ब्लड रिपोर्ट के माध्यम से पता किया जा सकता है। कि आपके शरीर में कैंसर है या नहीं हैं। देश में 10,000 से ज्यादा रक्तदान करवाने वाले समाजसेवी केशव बंसल ने कहा कि देश में कहीं भी किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो तो हम उनको वहां पर रक्त पहुंचाते हैं। विशिष्ट अतिथि मनीष अग्रवाल ने कहा कि किसी भी माध्यम से हमेशा समाज सेवा करते रहना चाहिए जिसके कारण आत्म संतुष्टि मिलती है। रोटरी क्लब ऑफ पावरसिटी जमनीपाली के अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से हम सेवा कार्य करते रहते हैं। इसलिए आज कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से कैंसर के कोई भी मरीज जिन्हें मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है। उसे हमारी टीम जोड़कर उनको मोटिवेट करेगी। डॉ रुपाली सुनहरे ने कहा कि कैंसर के जितने भी लक्षण हैं । जिसमें सावधानी ही उनका बचाव है । हमें लगता है कि कोई सिगरेट ,शराब पीता तो उसे कैंसर होगा । कैंसर किसी को भी हो सकता है। इसके सावधानी के लिए अच्छे खान-पान का होना जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डी डी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आर के पांडे, वीर साय धनवार, देवीदयाल तिवारी, जाकिर अहमद, डोरीलाल राठौर, भुवनेश्वर दुबे, बिसाहू दास, सुरेश राठोर, बृजेश तिवारी, सुरेश अग्रवाल, उमा अग्रवाल, नटवर जायसवाल, मंजुला श्रीवास्तव, गुलाब चंद अग्रवाल, रीता राय, ऋषि अग्रवाल, मंजूषा नायर, तृप्ति अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *