• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

बालको आयोजित पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम से महिलाएं और बच्चे लाभान्वित

ByMedia Session

Sep 19, 2022

बालकोनगर / वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के सामुदायिक विकास परियोजना ‘आरोग्य’ और राष्ट्रीय पोषण मिशन (प्रधानमंत्री व्यापक पोषण योजना) के अंतर्गत “पोषण माह” जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पोषण माह का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए स्वस्थ खान-पान, संतुलित आहार के प्रति जागरूक करना है। बालको पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के साथ ही स्थानीय समुदायों को संवेदनशील बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

बालको के आरोग्य परियोजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में विभिन्न गतिविधियों जैसे परिचर्चा, पीडी चूल्हा सत्र, प्रश्नोत्तर सत्र, पोषण संबंधी वीडियो-शो, पोषण के महत्व के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक करने और दैनिक जीवन में अपनाए जाने वाले उपायों को शामिल किया गया है। हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया जाने वाला टेक-होम राशन (टीएचआर) को विभिन्न तरीकों से तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कृषि विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पोषण बाड़ी के महत्व से अवगत कराया साथ ही उन्हें विभिन्न सब्जियों के उच्च गुणवत्ता के बीज वितरित किए गए। इस परियोजना के तहत ‘रेसिपी मेकिंग कॉम्पिटिशन’, ‘हेल्दी बेबी कॉम्पिटिशन’ जैसी प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों को अपने परिवार और साथियों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने में मदद कर रही हैं। बालको गर्भावस्था का जश्न मनाने और गर्भवती महिलाओं में सकारात्मकता की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से ‘गोद भराई’ समारोह भी आयोजित कर रहा है।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने कहा कि पोषण और स्वास्थ्य हमारे सामुदायिक विकास महत्वपूर्ण पहलू हैं। इस परियोजना के माध्यम से स्थानीय उपज को बढ़ावा देना, स्वदेशी फसलों की खेती को प्रोत्साहित करना, संतुलित पोषण प्रथाओं पर समुदायों को संवेदनशील बनाना तथा नंद घर के माध्यम से पोषण भोजन प्रदान करना शामिल है। क्षेत्र की महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए बालको ने जिला प्रशासन के सहयोग से अनेक कार्यक्रम संचालित किए हैं। बालको जरूरतमंद नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए कटिबद्ध है। श्री पति ने विश्वास जताया कि स्थानीय नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की दृष्टि से ‘आरोग्य परियोजना’ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

नेहरू नगर की श्रीमती खुशबू चौधरी ने बताया कि कि उन्होंने शासकीय योजनाओं से मिले राशन से अनेक प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाने के तरीके प्रशिक्षण कार्यशाला में सीखे। इससे उन्हें और उनके बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। खुशबू की तरह सत्र से 100 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। बालको की योजना इस महीने के दौरान समुदाय के 500 सदस्यों तक पहुंचने की है।

आरोग्य परियोजना मातृ एवं बाल स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियानों और टीबी, एचआईवी, टीकाकरण आदि के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने वाली एक व्यापक स्वास्थ्य पहल है। वित्तीय वर्ष 2022 में यह परियोजना 30 गांवो में स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से 28,900 से अधिक लोगों तक पहुँची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *