
तिल्दा/ नेवरा/ रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परमार्श समिति DRUCC के सदस्य के लिए नगर के जनसेवक व फूट वियर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश मेघानी को सदस्य नियुक्त करने के लिए समस्त व्यापारी संगठनों ने अपना खुला समर्थन प्रकाश मेघानी को दिया है । व्यापारी संगठन के साथ अधिवक्ता संघ, मानव अधिकार संगठन ,राष्ट्रीय रेल बचाओ संगठन व प्रदेश के प्रतिष्ठीत व्यवसायीयो ने प्रकाश मेघानी को सदस्य बनाने के लिए लाबमंद हो गए है । एक जनप्रतिनिधि ने कहा की जानकारी के अनुसार ऊपर से जिन लोगो की नियुक्ति के लिए नाम भेजे गए है उन्हे रेलवे बोर्ड की जानकारी ही नहीं है । और वे तो वर्षों बीत जाते के बाद भी रेलवे स्टेशन झांकने तक नही आते । एक जनप्रतिनिधि ने कहा मेघानी जमीन से जुड़े है रेल रोको जैसे आंदोलन मैं भागीदार थे व लगातार मासिक पास का पुनः संचालन की मांग करते रहे है अगर प्रकाश सदस्य बनते है तो बेबाकी से यात्रियों की बात रख सकेंगे । प्रकाश मेघानी को तिल्दा के साथ रायपुर ,भाटापारा के व्यापारियों ने भी खुला समर्थन किया है ।