• Tue. Apr 1st, 2025 11:13:26 PM

mediasession24.in

The Voice of People

कोरबा पुलिस के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोरबा वासियों को दी गई शुभकामनाएं, गुम/खोये हुए मोबाइल पर चलाया अभियान ‘‘वितरण‘‘ एक उम्मीद

ByMedia Session

Aug 30, 2021

★ आपकी एक आश, आपकी अमानत, आपके पास, लोगो का विश्वास ★100 से अधिक लोगों के गुम हुए मोबाइलों को विभिन्न जिलों से खोज कर कोरबा वासियों को सौंपा गया ★ तकरीबन 12 लाख से अधिक की राशि के मोबाइल हुए बरामद ★ गीतांजली भवन, नगर निगम कोरबा में कार्यक्रम आयोजित कर कोरबा पुलिस
कप्तान के द्वारा गुम हुए मोबाइल के स्वामियों को सौंपा गया ★ कोरबा पुलिस ने 30 दिनों में ‘‘वितरण‘‘ एक उम्मीद अभियान चलाकर लोगो की अमानत मोबाईल को सौंपा ★पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोज राम पटेल के हाथो गुम हुये मोबाइलों का वितरण
★ गुम हुए मोबाईल पाकर खुश हुये मोबाइल स्वामी ★ साइबर सेल की टीम ने किए अब तक 100 से अधिक गुम मोबाईल का रिकवर ★ आज 100 लोगों में किया गया गुम मोबाइल का वितरण।

कोरबा/ पिछले एक माह के अंतराल में सायबर सेल कोरबा की टीम गुम/चोरी हुये 100 मोबाइल को ट्रेश कर प्राप्त करने में सफल रही। एसपी कोरबा के दिशा निर्देशन पर सायबर सेल की टीम थाना/ चौकियों को अपराध विवेचना में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य उपलब्ध कराने, आरोपियों की पतासाजी व विवेचना में योगदान देने के साथ लगातार गुम/चोरी हुये मोबइलों को खोज निकालने में सफल रही है करीब 07 माह के अंतराल में ही सायबर सेल की टीम कुल 225 नग गुम/चोरी हुये मोबाइल को उसके असल स्वामी तक पहुंचाया जा चुका है। अब तक रिकवर हुये मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख से अधिक की है। इसी कडी में आज दिनांक 30.08.2021 को नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोजराम पटेल द्वारा असल मोबाइल स्वामियों को उनके हाथों में मोबाइल दिया गया । जिन्हें सायबर की टीम दिगर प्रान्तों तथा राज्य के कई जिलों से कोरियर के माध्यम से मंगाया गया है जिसमें 100 नग रिकवर मोबाईलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियली मी, एमआई, आदि के हैं । मोबाइल रिकव्हर में सायबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू, सउनि दुर्गेश राठौर, प्र.आर. चक्रधर राठौर, आर वीरकेश्वर, आर. डेमन ओगरे, आरण् रवि चौबे, आर0 प्रशांत सिंह, महिला आरक्षक रेणु टोप्पो, आर. आलोक टोप्पो, चौकी मानिकपुर, आर. गंगाराम डोण्डे की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *