
तिल्दा/नेवरा/ छत्तीसगढ़ सहकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा पूरे प्रदेश में अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। जिसके चलते समस्त सहकारी समितियों में ताले लगे हुए है। इनके हड़ताल में चले जाने से किसानों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। खाद, बीज आदि के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है।
इधर छग सहकारी कर्मचारी महासंघ के तिल्दा समिति के समस्त कर्मचारियों द्वारा आज कृषि उपज मंडी नेवरा में अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया।जमकर नारे लगए गए।
यहाँ प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहकारी समिति महासंघ के प्रचार मंत्री रामकुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राधेशयम सेन, जिला सचिव श्री चंद निर्मलकर, कार्यकारी सदस्य शाखा प्रबंधक भुवन साहू, पोषण धुरंधर, राजू सोनवानी, बसंत वर्मा, दिनेश यादव, रामकुमार पांडेय, कान्हा वर्मा, तोरण वर्मा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।