
कोरबा/ तनीषा अग्रवाल दिल्ली पब्लिक स्कूल, डी पी एस, एन टी पी सी, जमनीपाली की होनहार छात्रा है। अग्रवाल सभा दर्री के वर्तमान अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल की पोती ने 12 वी मेथ्स एवं कामर्स में 95.8 अंक हासिल कर क्षेत्र एवं समाज का मान बढ़ाया है तनीषा शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा रही है तनीषा विकास अग्रवाल की पुत्री है विकास पेशे से सिविल कॉन्ट्रेक्टर है।तनीषा के उपलब्धि पर समाज एवं स्कूल प्रबंधन ने हार्दिक शुभकामनाएं दी.