कटनी मध्य प्रदेश। स्थानीय मिलर्स ने आज मुड़वारा के लोकप्रिय विधायक संदीप जयसवाल को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्हें यह जानकारी दी गई कि किस तरह संग्रहण केंद्रों में धान अमानक हो चुका है और उसे ही मिलर्स को पैदा किया जा रहा है जिससे कस्टम मिलिंग में वैसे क्वालिटी का धान प्राप्त होगा। ज्ञात हो कि कटनी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सभी संगणक केंद्रों में हालात लगभग यही हैं और शासन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अपील है कि इस दिशा में सख्त निर्देश जारी करें और हो सके तो एक बार किसी भी संगठन केंद्र में अचानक पहुंच कर हालात का जायजा लें ताकि अमानक धान बनाने का षड्यंत्र वे स्वयं समझ सके। कोरोनावायरस अवसाद के समय काल में इस महत्वपूर्ण मसले पर विधायक संदीप जायसवाल से भेंट कर मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर रोहरा एवं अन्य पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन सौंपा।