
कोरबा / कटघोरा / छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि कटघोरा के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि मानसून पूर्व रखरखाव पेड़ों की छंटाई आदि कार्य किए जाने के कारण निम्नलिखित फीडर में उसके समक्ष दर्शाए तिथि को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह कि कार्यपालन यंत्री सं/सं संभाग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी मर्यादित कटघोरा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दिनांक 3 जून को 33kv पाली फीडर 2एचटी उपभोक्ता प्रभावित होंगे जटगा फीडर , रावा खेड़ा बांधा खार एवं पाली 33kv के साथ 33 केवी फीडर अजगर बहार आदि आदि में 3 जून से 8 जून मंगलवार तक विद्युत अवरोध रहेगा इस संबंधी सूची नीचे संलग्न है-

