• Tue. Apr 1st, 2025 4:07:43 PM

mediasession24.in

The Voice of People

शातिर युवती का काला कारनामा… प्रेमजाल मे फंसा कर ब्लैकमेल कर युवक से तीन लाख वसूलने वाली युवती को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया

ByMedia Session

Jan 28, 2021



कोरबा । प्रेमकांत साहू पिता चन्द्र शेखर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा कोरबा का थाना कोतवाली कोरबा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब एक वर्ष पूर्व सीमा (बदला हुआ नाम) बलात्कार केस मे फंसा दूंगी कहकर ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रही है रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा मे धारा 384,388 भादवि. की धारा पर अपराध दर्ज कर  सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर कोतवाली महिला डेस्क के द्वारा  बारीकी से जांच प्रारंभ की गई विवेचना के दौरान पता चला की प्रेमकांत साहू का एक वर्ष पूर्व इसके गांव की रहने वाली युवती की सहेली सीमा (बदला हुआ नाम) से इसकी
जान पहचान हुई थी जान-पहचान प्रेम संबंध में परिवर्तित हो गई प्रार्थी एवं युवती के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद युवती द्वारा युवक को बलात्कार के केस मे फंसाने की धमकी देकर डरा धमका कर रूपये पैसे की मांग करने लगी प्रार्थी डर कर युवती को कैश लगभग डेढ़ लाख रूपये एवं गूगल-पे के माध्यम से अलग अलग किस्तो मे डेढ लाख रूपये कुल तीन  लाख रूपये दे चुका है इसके बाद भी युवती के मन मे लालच बढ़ने लगा और युवक से डरा धमका कर ब्लैकमेल कर पच्चीस हजार रूपये प्रतिमाह मांग रही थी जिस पर युवक द्वारा कुछ माह डर कर युवती को पैसे दिया भी गया परंतु फिर भी युवती द्वारा युवक को डरा धमकाकर बलात्कार केस मे फंसाने एवं स्वयं को नुकसान पहुंचाने की बात कर  युवक को लगातार ब्लैकमेल कर पैसे की मांग की जा रही थी। युवक वर्तमान मे बेरोजगार है तथा पैसे की तंगी एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या की भी कोशिश कर चूका है थक हार कर सहायता हेतु पुलिस के पास आया जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली महिला डेस्क से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये । मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर युवती को न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा से विधिवत् गिरफ्तार किया गया । पैसे के लिये ब्लैकमेलिंग व उद्यापन से संबंधित वाईस रिकार्ड जिसमे आरोपित युवती द्वारा बलात्कार के केस में फंसा देने व खुद को नुकसान पहुचा कर फंसा देने का डर दिखाकर बहुत ही अश्लील तरीके से बातचीत करते हुये गालीगलौच कर  पैसे की मांग की जा रही है । जांच मे युवती के अन्य कान्टेक्ट्स को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, उ. नि. भावना खण्डारे, उ.नि. लालन पटेल, म0आर0 241 राजेश्वरी लकड़ा, आर0 418 लक्ष्मी कांत खरसन, एवं आर० अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।
कोतवाली पुलिस कोरबा की आम जनता से अपील है कि ऐसे हनीट्रैप से सतर्क रहे। यदि ऐसी कोई
भी सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। कोरबा पुलिस आपकी सेवा मे सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *