
कवर्धा । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बड़े भाई अशोक सिंह का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया है। वे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और रविवार सुबह ही उनका देहांत हो गया। जिसके बाद से सिंह परिवार में शोक की लहर है । स्वर्गीय अशोक सिंह के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। रायपुर लाने के बाद सड़क मार्ग उन्हें उनके गृहग्राम ले ज़ाया जाएगा। जहां रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।