• Mon. Apr 28th, 2025 1:37:45 PM

mediasession24.in

The Voice of People

इलेक्ट्रिक शव दाह आज की जरूरत

ByMedia Session

Aug 28, 2020

कोरबा।यह तस्वीर नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 दैहानपारा मोहल्ला व सेक्टर 4 के बीच श्मशान घाट बाल्को क्षेत्र की है जहां 25 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे कोरबा के कोरोना पॉजिटिव मरीज की डेथ बॉडी का दहन प्रशासन द्वारा कराया गया हैं।


जिसकी सूचना जागरूक नागरिक महेश डे को मोहल्ले वासियों ने दी और उनके द्वारा जाकर उपरोक्त फोटो खींचा गया। इस घटनाक्रम से शासन के इस निर्णय से समस्त वार्ड वासी कड़ा विरोध करने की मंशा बना चुके हैं एवं शासन के द्वारा बिना वार्ड वासी एवं पार्षद के सहमति के बगैर लिया गया निर्णय बहुत ही गलत माना जा रहा है। महेश डे ने बताया आज बुधवार को 11:00 बजे कोरबा कलेक्टर मैडम को इस जगह में शासन के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज की डेथ बॉडी दहन के लिए जगह चिन्हित किया गया है इसे अन्य जगह पर स्थानांतरित करने मोहल्ले वासियों व पार्षद के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।
यहां लोक सदन यह स्मरण कराना चाहेगा की कोरोना वायरस से व्यक्ति की मृत्यु हो रही हैं उनके शव के दहन के लिए इलेक्ट्रिक शव दाह संस्कार की तत्काल व्यवस्था शासन को करनी चाहिए।
यहां यह बताना समीचीन होगा कि 30 वर्ष पूर्व सुश्री श्याम कवर के साडा अध्यक्ष कार्यकाल के समय में विद्युत शवदाह गृह की बजट में व्यवस्था की गई थी। शासन को चाहिए कि संपूर्ण प्रदेश में इलेक्ट्रिक शव दाह गृह की व्यवस्था करें करें ताकि कोरोना संक्रमण का बेवजह का संक्रमण रोका जा सके। करोड़ों अरबों रुपए खनिज न्यास मद के इसमें प्रयोग किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *