• Sat. Dec 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- भोजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहा घायल हाथी, इंसानों ने भी खदेड़ा, देखें वीडियो

ByMedia Session

Dec 19, 2024

कोरबा/ कोरबा वन मंडल अंतर्गत आने वाले करतला वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी पिछले कई दिनों से बनी हुई है। इनमें से एक हाथी के पैर पर चोट लगी है और वह चोटिल होकर अपने दल से अलग हो गया है। ग्राम पीडिया से होते हुए यह हाथी करतला के आसपास भटक रहा है। वह घायल है, ठीक से चल नहीं पा रहा, साथ ही भोजन की तलाश में भी है।

कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत एक चोटिल हाथी इधर-उधर भटक रहा है। इस हाथी को करतला के शासकीय महाविद्यालय भवन के आसपास देखा गया और उसने वहां खड़ी एक बाइक को गिरा दिया। हाथी कॉलेज और इसके पीछे वन विभाग के एक भवन के आसपास विचरण कर रहा है। लोग उसे डंडे से खदेड़ते नजर आए और शोर मचा रहे हैं। हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी उमड़े नजर आए और चारों तरफ से यह हाथी घिरा हुआ एक मैदानी स्थान पर इधर से उधर विचरण करते देखा गया है। ग्रामीण तरह-तरह की आवाज करते हाथी के इर्द-गिर्द देखे गए।

वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को वहां से भगाने के लिए लगातार कवायद करते दिखे। साथ ही सायरन बजाकर हाथी का भी ध्यान भटकाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो घायल हाथी पिछले कई दिनों से आसपास जंगल में विचरण कर रहा है। वहीं, कभी धान या फिर अन्य चीजों को खाने के लिए गांव की तरफ आ जाता है लोगों को डर बना हुआ है कि कहीं देर रात हाथी घर के अंदर ना घुस जाए। वहीं, हाथी के इलाके में विचरण करने से आसपास लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा बच्चे स्कूल जाने में डर रहे हैं।

लोग ट्रैक्टर व बाइक का हॉर्न और टीपा बजाकर हाथी को जंगल की ओर खदड़ने में लगे हुए हैं। हाथियों को देखने लोगों के भीड़ एकत्रित हो रही है, जहां भीड़ को नियंत्रित करने वन विभाग ने पुलिस को भी सूचना दी है और पुलिस और वनकर्मी लोगों को समझने में लगे हुए हैं कि वह हाथी के करीब न जाए और न किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाएं । फिलहाल वन विभाग हाथी को खदेड़ने की कवायद में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *