• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

शासकीय महाविद्यालय भैसमा परिसर में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. प्यारे लाल कंवर की भव्य मूर्ति का अनावरण

ByMedia Session

Nov 15, 2024

■ नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा- स्व. कंवर का जीवन सादगी और सेवा में समर्पित रहा ■

कोरबा/ स्व. प्यारे लाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा परिसर में अखण्ड मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता रहे स्व. प्यारे लाल कंवर की भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने महती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. प्यारे लाल कंवर वरिष्ठ आदिवासी नेता थे और उनका पूरा जीवन सादगी में लोगों की सेवा में समर्पित रहा। छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के उत्थान के लिए उन्होंने जो काम किया, वह अविस्मरणीय रहेगा। वे छत्तीसगढ़वासियों के सच्चे हितैषी के रूप में हम सब की भलाई के लिए काम किया। वे निष्पक्ष भावना से क्षेत्र के विकास और लोगों की समृद्धि के लिए काम करते रहे। हम उनकी जितनी प्रशंसा करें, कम है। उन्होंने कहा कि स्व. श्री कंवर राजनीति में माहिर तो थे ही, वकालत में भी उनकी अच्छी पकड़ थी। उनका जन्म 19 मार्च 1933 को इस पुण्य धरा पर हुआ था और वे छात्र जीवन के ही राजनीति में आ गये थे और 1962 में वे पहली बार विधायक बने। इसके बाद 1967 में दोबारा विधायक बने और 1969 में स्व. श्यामाचरण शुक्ल के मंत्रिमंडल में आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री बने। 1972 में वे फिर से विधायक चुने गये, 1980 में विधायक बनने के बाद 1984 से 1985 तक विधानसभा उपाध्यक्ष रहे। 1985 में वे पुनः राज्यमंत्री बने। 1993 में वे अखण्ड मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने और प्रदेश तथा क्षेत्र को अपना योगदान दिया। 13 जनवरी 2010 को वे देवलोक गमन कर गये, लेकिन उनकी सिद्धांत, सेवा भावना और आदिवासियों के प्रति स्नेह और उनके उत्थान के लिए किये गये कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।


विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि स्व. प्यारेलाल कंवर हम सबके मार्गदर्शक के रूप में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश देते रहे और उन्होंने हमें राजनीति की परिभाषा भी सिंखाई और सात्विक राजनीति के माध्यम से सेवा को मुख्य लक्ष्य बना कर आजीवन लोगों की सेवा, छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए कार्य करते रहे।
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि वे मुझ जैसे अदना से कार्यकर्ता को जनपद अध्यक्ष बनाया और आज मैं जो कुछ भी हूँ, सब उन्हीं का आशीर्वाद है।
स्व. श्री कंवर की पुत्री एवं कोरबा जनपद अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर ने स्वागत भाषण दिया और श्री कंवर के जीवन की सारगर्भिता बतायी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य जे एल चौहान ने स्व. श्री कंवर के सेवाभावी कार्यों का उल्लेख किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने किया एवं आभार प्रदर्शन सरमन सिंह कंवर ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी, करतला जनपद अध्यक्ष सुनीता कंवर, स्व. श्री कंवर की नातिन कुमारी नीतू कंवर, सरपंच संजय कंवर, सांसद प्रतिनिधि अजीज खान, सुरेश सहगल, विधायक प्रतिनिधी गोपी लाल सारथी, संतोष देवांगन, लखन लहरे, प्रवीण ओगरे, रजगामार उपसरपंच जितेन्द्र राठौर, सतनामी समाज के उपाध्यक्ष गणेशराम बघेल, स्व. श्री कंवर के नाती भूपेन्द्र कंवर, श्रीमती कुंती बाई, प्राध्यापक जे आर खरे, विरेन्द्र भाई सहित कर्मचारी-अधिकारी, भैसमा हाईस्कूल के प्रधान पाठक रामप्रसाद सिदार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत, सांसद प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, कोरबा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, पार्षद दिनेश सोनी, महेश अग्रवाल, शिव जायसवाल, विनोद अग्रवाल (छुरी), आशीष गांगुली सहित क्षेत्र के नागरिकगण काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *