कोरबा/ एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन (एटक) बालकों के द्वारा अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) का 31 अक्टूबर 2024 को 104 स्थापना दिवस मनाया गया सर्वप्रथम राज्य एटक के महासचिव कॉमरेट हरिनाथ सिंह जी के द्वारा एटक का झंडा फहराया गया उसके उपरांत कामरेड गुरुदास दास गुप्ता जी की तस्वीर पुष्प अर्पित कर एवं मौन धारण पुण्यतिथि मनाई गई उसके बाद मजदूर एकता जिंदाबाद ,दुनिया के मजदूर एक हो ,श्रम की लूट के खिलाफ एक हो , कामरेड गुरुदास दासगुप्ता अमर रहे अन्य गगन वेदी नारे लगाया गया ,इस परिपेक्ष पर एक संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कॉमरेड हरिनाथ सिंह जी उपस्थित थे जिन्होंने एटक के इतिहास के बारे में और भविष्य के बारे में अपने शब्दों में कहा कि ,भारतीय मजदूरो का प्रथम केंद्रीय ट्रेड यूनियन/ संगठन के रूप में 31 अक्टूबर 1920 को अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की स्थापना हुई आज हम इसकी 104 था जयंती मना रहे हैं 104 वर्ष एक लंबी अवधि होती है इस अवधि में विश्व में भारी परिवर्तन आया है और भारत ब्रिटिश उपनिवेश से निकालकर एक विकासशील स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में बदल चुका है श्रमबल के बनावट और जागरूकता की रूप में भी भारी बदलाव आया है जिसके
फलस्वरुप ट्रेड यूनियन के स्वरूप और क्रियाकलाप भी बदल गए हैं
इस लंबे सफरनामा में एटक का एक गौरवशाली बहु आयामी इतिहास रहा है यह विभिन्न परिवर्तनों उतार चढ़ाव एवं विभाजन एकता और फिर विभिन्नता से गुजरते हुए एटक अपने अंदर विशाल अनुभव को संजोए हुए एकमात्र संगठन है जो जीवंत और प्रभावकारी ढंग से आज भी कायम है देश में श्रमिक वर्ग को सरकार और नियोजक पक्ष की और से कैसे अत्यंत खतरनाक चुनौतियों से कारगर तरीके से निपटने के लिए समर्पित निष्ठावान एवं निस्वार्थ तथा संघर्षसील ही कार्यकर्ता एकमात्र विकल्प है तो आइए हम मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि कॉर्पोरेट घरानो तथा सरकार द्वारा की जा रही श्रम की लूट के खिलाफ निरंतर लड़ाई के मैदान में रहेंगे।
इस कार्यक्रम में राज्य एटक के सचिव कॉमरेड एम एल रजक एल्युमिनियम एम्पलाइज यूनियन (एटक) के अध्यक्ष एसके सिंह महासचिव सुनील सिंह ,पी के वर्मा,धर्मेंद्र सिंह, फुलेंदर पासवान ,अविनाश सिंह ,ताराचंद कश्यप, संतोषी बरेठ ,परितोष यादव यूनियन के सभी कार्यकारिणी एवं अन्य साथी उपस्थित हुए थे।