• Wed. Apr 2nd, 2025 8:53:37 PM

mediasession24.in

The Voice of People

श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के ठेका श्रमिको को मिलेगा बोनस,होगी पदोन्नति

ByMedia Session

Oct 23, 2024

आज से हड़ताल खत्म,इंटक यूनियन ने दिलाई मांग

बलौदाबाजार/ बलौदाबाजार से महज 11 कि.मी.दुर मे संचालित संयंत्र श्री रायपुर सीमेंट प्लांट खपराडीह मे श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ श्री मजदुर सीमेंट संघ(इंटक) ने मंगलवार को सुबह 6 बजे से टूल डाउन पे चले गये जिससे मैनेजमेंट मे हड़कंप मच गया। यूनियन अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि इंटक यूनियन हमेशा ही श्रमिक के अधिकारों
का हक दिलाने के संघर्षरत है। ठेका श्रमिको की पदोन्नति,ग्रेच्युटी व बोनस तीन मांगो को लेकर हड़ताल पर थे जिसमे काफी संघर्ष करने के बाद पदोन्नति करने कि सहमति बनी जिसमे अकुशल श्रमिक जो अर्धकुशल मे जायेगा उसका वेतन प्रतिदिन 25 रुपये बढ़ेंगे,जो अर्धकुशल से कुशल मे जायेगा उसका वेतन 30 रुपये प्रतिदिन बढेगा,जो श्रमिक कुशल से उचकुशल मे पदोन्नति होकर जायेगा उसका वेतन प्रतिदिन 30 रुपये बढ़ेगा इसका वेतन अप्रैल से एरियस बनकर अक्टुबर के वेतन मे आएगा इस वर्ष लगभग 200 ठेका श्रमिको का पदोन्नति होगा साथ ही हर वर्ष ठेका श्रमिको का पदोन्नति किया जायेगा।

दुसरा मांग ग्रेच्युटी का था जो श्रमिक साथी ग्रेच्युटी का पात्र है उसको दिवाली से पहले पेमेंट करने कि सहमति यूनियन व संयंत्र प्रबंधक के बीच बनी है। तीसरा मांग बोनस का था जिसमे यूनियन द्वारा 20 घंटे संघर्ष करने के बाद 11% बोनस मे सहमति बनी जिससे श्रमिको मे हर्ष है यूनियन प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा अध्यक्ष,डेकराम यादव महासचिव,दिलीप यदु उपाध्यक्ष,लोकनाथ साहू कोषाध्यक्ष,रामा रजक सह कोषाध्यक्ष,हेमलाल वर्मा प्रचार प्रसार मंत्री,हरीराम पाटकर संगठन मंत्री,पुरुषोत्तम वर्मा ,दीपक बघेल,यशवंत यदु,ईश्वर साहू ,नीलम संजय भारद्वाज,ओमप्रकाश वर्मा ,नेतराम बघमार,रुपेश कश्यप,योगेश पांडे, टेकराम धरीतलहरे साथ ही हजारों श्रमिक उपस्थित थे। संयंत्र प्रबंधक कि ओर से विजय अग्रवाल यूनिट हेड,प्रमोद द्वेदी कारपोरेट हेड,विश्वनाथ मिश्रा आर आई हेड,गजेंद्र रघुवंशी,विमल झा,प्रहलाद दीक्षित थे। मांग पुरी होने पर हड़ताल बंद किया गया साथ ही प्लांट मैनेजमेंट का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *