दुर्ग/ यूं तो रावण को आज ही मरना था, लेकिन बारिश ने रावण को एक दिन के लिए बचा लिया। दरअसल हुआ यूं की दुर्ग में अचानक मौसम बदल गया। गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी। बारिश इतनी तेज हुई, कि रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला पूरी तरह से भींग गया।
बारिश में तर बतर पुतला के जलने की संभावना बिल्कुल नहीं थी, जिसकी वजह से आयोजकों ने इस बात का फैसला लिया कि रावण का दहन आज नहीं किया जायेगा, बल्कि रावण को कल रविवार को जलाया जायेगा। दरअसल दुर्ग में एक घण्टे तक तेज बारिश बारिश हुई। जिसकी वजह से अब रावण कल मारा जायेगा। जिले के कई समिति ने इस बात का फैसला लिया है कि आज की जगह कल होगा रावण दहन रावण का पुतला गिला होने की वजह से फैसला लिया गया है।