• Sat. Jun 21st, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

महात्मा गांधी दर्शन सर्वधर्म प्रार्थना का आगाज,सुबह सबेरे पांच बजे पंहुचने का आह्वान

ByMedia Session

Oct 1, 2024

कोरबा/ महात्मा गांधी दर्शन मानिकपुर संस्था के संयोजक सुरेशचंद्र रोहरा में बताया कि महात्मा गांधी की जन्म जयंती की अवसर पर 2 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः काल 5 बजे अपना सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त गांधीवादियों गांधी प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि महात्मा गांधी की जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जी के सिद्धांतों को आत्मसात करें और प्रार्थना सभा में भागीदारी करें। अगर सुबह किसी कारण वश् आप कार्यक्रम प्रार्थना सभा में शिरकत नहीं कर पा रहे हैं तो अपने घर पर ही महात्मा गांधी को नमन करते हुए प्रार्थना करें। इस अवसर पर डॉक्टर गुलाब राय पंजवानी, अधिवक्ता बीके शुक्ला, सनंद दास दीवान, कमल सर विद्या, कन्हैया सोनी ने सभी से आग्रह किया है कि महात्मा गांधी की जयंती सादगी के साथ उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेने की भावना के साथ मनाई जानी चाहिए। गांधी जयंती पर प्रार्थना सभा का यह अभिनव आयोजन कोतवाली थाना के सामने स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *