बिलासपुर/ होटल सिल्वर ओक स्थित बार में देर रात शराब पीकर नाच रहे युवकों के बीच धक्का मुक्की की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने मिलकर एक पक्ष की पिटाई की। इसी बात को लेकर अभिषेक और उसके साथी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मना करने पर अभिषेक ने अमितेश पर चाकू से हमला कर दिया। इसे देख राहुल ने बीच-बचाव की कोशिश की। जिस पर अभिषेक ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।चाकू के हमले से राहुल के सीने और पेट में गंभीर चोटे आई है।
वहीं, अमितेश के कमर और पीठ में चोटे आई है। साथियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि पूरी घटना सिल्वर ओक के बार में घटित हुई है फिर भी बार के मैनेजर और बाउंसरों ने इसकी जानकारी भी सिविल लाइन पुलिस को नही दी।इसलिए सिविल लाइन पुलिस की ओर से बार के मैनेजर और बाउंसरों पर भी कार्यवाही की जा रही है।