कोरबा/ कोरबा पुरानी बस्ती निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता इशहाक खान (बाबा खान ) का आज शाम दुखद निधन हो गया है.पुरानी बस्ती निवासी राजा खान के पिता एवं जुम्मन खान, महबूब खान के भाई इशहाक खान विगत एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली उनका अंतिम संस्कार 30 सितम्बर दोपहर 2बजे कोरबा कब्रिस्तान मे सुपुर्द ख़ाक किया जाएगा. वें अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए है ।