• Sat. Dec 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कीटनाशक पीकर दी जान, घटना का Video आया सामने

ByMedia Session

Sep 17, 2024

 जांजगीर-चांपा/ एक युवक ने कीटनाशक दवा पी कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा को बताया. इस दौरान उसने अपनी पत्नी से हुए अनबन के लिए माफी मांगते हुए अपने परिजनों से भी माफी मांगी और खेत के बीच में कीटनाशक पी ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के किरित गांव का है.

नवागढ़ थाना के किरित गांव का रहने वाला मुकेश कुमार धीवर 8 साल पहले अपने ही गांव की युवती से लव मैरिज किया था. लेकिन कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसकी पत्नी घर छोड़ कर अपने घर चली गई. साथ ही दो बच्चों को भी ले गई. पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया और पत्नी को मनाने की कोशिश की. इसके बाद भी रिश्तों में सुधार नहीं आने पर युवक ने अपनी जीवन समाप्त करने की ठान ली और 15 सितंबर को खेत में कीटनाशक दवा लेकर पहुंचा. जहां युवक ने अपने मौसा सहित परिवार के लोगों को अपनी पीड़ा बताई और अपनी पत्नी को भी अपने दिल की बात बताई. उसने जहर पीने से पहले अपनी पत्नी को बार-बार समझाने की कोशिश की और कहा इस वीडियो को देखने के बाद अपने प्यार का एहसास होने की उम्मीद जताई. उसके बाद उसने वीडियो बनाते हुए ही कीटनाशक दवा पी ली.

इस वीडियो को देखने के बाद परिवार के लोग खेत में पहुंचे और गंभीर अवस्था में युवक को उपचार के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. इस मामले में नवागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *