● पर्व का आगाज भगवान झूलेलाल जी की स्तुति एवं श्री बहराणे साहब की पूजा अर्चना कर किया जावेगा – श्री मनवानी ●
कोरबा/ पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा की बैठक
सोमवार को सिंधु भवन शहीद हेमूकालाणी नगर रानी रोड कोरबा में संपन्न हुई। बैठक में पंचायत के अध्यक्ष श्री किशन चंद दावड़ा जी ने उपस्थित सभी सदस्यों को होली पर्व, चेट्रीचंड पर्व एवं सिंधी भाषा दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि ऐसा अनेक वर्षों बाद हो रहा है जब चैती चंद्र पर्व और सिंधी भाषा दिवस हम एक साथ मनाएंगे ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने समाज के सर्वजन से आह्वान किया कि यह पर्व ऐसे मनाएं की यादगार हो जाए।
बैठक में सचिव नरेश जगवानी ने क्रमानुसार बैठक के विषयों को पटल पर रखा। बैठक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चेट्रीचंड पर्व 10 अप्रैल 2024 को श्रद्धा पूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया और सर्व सम्मति से अनेक निर्णय लिए गए। पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक कंवरलाल मनवानी ने हमारे संवाददाता को बताया चेट्रीचंड्र पर्व का आरंभ 5 अप्रैल को भगवान झूलेलाल जी की स्तुति एवं श्री बहराणे साहब की पूजा अर्चना कर किया जावेगा।
साथ ही मेडिकल कैम्प, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, मोटर सायकल/ स्कुटर रैली, रक्तदान शिविर, शोभायात्रा ,आमभंडारा , श्री झूलेलाल शापिंग फेस्टिवल आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।
पंचायत के उपध्यक्ष श्री परसराम रामानी जी ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे चेट्रीचंड्र पर आयोजित सभी कार्यक्रमों अपनी सपरिवार उपस्थित प्रदान कर सांई झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त कर सामाजिक एकता का परिचय दे। इस अवसर पर संरक्षक कंवर लाल मनवानी, एम डी माखीजा,पूर्व अध्यक्ष महेश निहलानी, अशोक चावलानी,बच्चू लाल मखवानी, टेकचंद रामानी, सभागा दास मनवानी, अशोक कलवानी, श्याम कलवानी, अनिल रोहरा, रूपेश मलानी रवि लालवानी, सुरेश रोहरा सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।