रोहित मिश्रा विशेष संवाददाता…
रायपुर/ यूको बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री राजेंद्र कुमार साबू अपने 2 दिवसीय दौरे पर रायपुर पधारे। इस दौरान उन्होंने रायपुर अंचल कार्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों और अंचल की सभी शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों की शाखावार व्यवसाय की समीक्षा की। कार्यपालक श्री साबू जी द्वारा अंचल कार्यालय के सभी विभागों के प्रभारियों से वन टू वन चर्चा की और उस कार्य को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया तथा फीडबैक भी प्राप्त किए साथ ही साथ विभागों को अपना शत – प्रतिशत योगदान देने का निर्देश किया।
शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक में श्री साबू जी ने सभी शाखा प्रमुखों को अपने –अपने मार्च 2024 के दिये गए लक्ष्य को प्राप्त करने , डिजिटल बैंकिंग को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।बैंक के यूएसपी पर ध्यान देने और टॉप 50 ग्राहकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया। उन्होंने बैंक एवं जनमानसकी उन्नति के लिए उत्कृष्ट ग्राहक सेवा एवं ग्राहक संपर्क की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला।
श्री साबू जी ने यूको बैंक के गणमान्य ग्राहकों के साथ भेटवार्ता की एवं उनसे फीडबैक प्राप्त किया।
इस अवसर पर अंचल प्रमुख महोदया श्रीमती लकि नायक, उप अंचल प्रमुख श्री एन.पी. सिंह, सहायक महाप्रबंधक एवं एमएसएमई हेड श्री पलाश हलदर और सभी यूकोजन उपस्थित थे।