• Sun. Apr 6th, 2025 2:30:28 AM

mediasession24.in

The Voice of People

जिले में आज 05 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र12 अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम-निर्देशन पत्र

ByMedia Session

Oct 26, 2023

कोरबा/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज कुल 05 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-20 रामपुर तथा विधानसभा क्षेत्र कोरबा के लिए .नाम निर्देशन क्रय करने वालों की संख्या शून्य रही। साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा के लिए 02 तथा विधानसभा क्रमांक-23 पाली तानाखार के लिए 03 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार की देखरेख तथा दिशा निर्देशन में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारंभ की गई। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज कुल 05 नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन कार्यालय से इच्छुक अभ्यर्थियों ने क्रय किया। साथ ही जिले में आज 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से 06 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जिसके अंतर्गत श्री जयसिंह अग्रवाल इंडियन नेशनल कांग्रेस से, श्री लखन लाल देवांगन भारतीय जनता पार्टी से, श्री विशाल केलकर आम आदमी पार्टी से, श्री रज्जाक अली निर्दलीय, श्री अब्दुल नफीस खान निर्दलीय एवं श्री राजेश कुमार पाण्डेय निर्दलीय ने अपना नामांकन जमा किया। इसी प्रकार कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से श्री सत्यजीत बहुजन समाज पार्टी से, श्री सुरेंद्र प्रसाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से, श्री रवि कुमार रजक निर्दलीय एवं श्री पुरूषोत्तम कंवर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नामांकन जमा किया। विधानसभा क्षेत्र रामपुर से श्री फूल सिंह राठिया इंडियन नेशनल कांग्रेस से एवं विधानसभा पाली तानाखार से श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अपना नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 53 व्यक्तियों ने नाम-निर्देशन पत्र लिए हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने पूर्व दिनांक में भी नामांकन पत्र जमा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *