• Tue. Apr 1st, 2025 5:33:59 AM

mediasession24.in

The Voice of People

स्यादवाद युवा क्लब ने बडौत में किया श्री जी का अभिषेक

ByMedia Session

Aug 28, 2023

बागपत/उत्तर प्रदेश/ से विवेक जैन…

परमपूज्य गुरुदेव राष्ट्रऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संस्थापित स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा 505 वाँ साप्ताहिक सामूहिक अभिषेक पूजन श्री 1008 ऋषभदेव दिगम्बर जैन चैत्यालय अतिथि भवन बड़ौत में चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में संपन्न हुआ। आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी के सानिध्य में स्याद्ववाद युवा क्लब के लगभग 251 सदस्यों ने सर्वप्रथम पूरे उत्साह व हर्सोल्लास से बैंड–बाजे सहित महाराज श्री का विहार अतिथि भवन दिगंबर जैन मंदिर बड़ौत के लिए करवाया। उसके पश्चात महाराज श्री का पाद–प्रक्षालन 108 कलशों के द्वारा संपूर्ण भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ एवम भगवान अरिहंत देव को पांडव शीला पर विराजमान करके पूर्णतः भक्तिभाव से श्री जी का अभिषेक एवम शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। अंत में महाराज श्री के मुख कमलों से प्रवचन सुनकर अपने आप को गौरवान्वित पाया और महाराज श्री की आहारचर्या में सम्मिलित होने का भी सौभाग्य प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *