• Tue. Apr 1st, 2025 5:33:59 AM

mediasession24.in

The Voice of People

चेंबर एवम कैट ने आयोजित की मुद्रा लोन मेला एवम कार्यशाला

ByMedia Session

Jul 27, 2023

तिल्दा/नेवरा/ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के संयुक्त तत्वाधान में आज पूज्य सिंधी पंचायत भवन में लोन मेला
का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों ने भारी उत्साह के साथ मेले का लाभ लिया ।
उल्लेखनीय बात है कि चेंबर प्रदेश अध्यक्ष एवम व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य तथा कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी जी के मुख्य आतिथ्य में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था एवं उसी दिन परवानी जी ने तिल्दा टीम को लोन मेला आयोजित करने के लिए निर्देशित किया था ।
लोन मेले को सफल बनाने के लिए स्थानीय इकाई ने बैंकों से संपर्क किया तथा चेंबर के सीए मुकेश मोटवानी ने तकनीकी जानकारियां दी साथ ही स्थानीय चेंबर के सीए मनीष पाल ने भी बैंकिंग एवं तकनीकी सलाह से मेला आयोजित करवाने में बड़ी भूमिका निभाई
आज के लोन मेले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ,एवं बैंक ऑफ इंडिया, की बैंकों के प्रमुख एवं लोन विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे
साथ ही लगभग 13 व्यापारियों के मुद्रा लोन एवं सावधि लोन का मंजूरी के लिए फार्म लिया गया ।
लोन मेले के मुख्य अतिथि पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी विशिष्ट अतिथि चेंबर महामंत्री अजय भसीन कैट के कार्यकारी अध्यक्ष वासु भाई मखीजा
चेंबर के दिलीप इसरानी राजेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए
चेंबर पदाधिकारियों में सुरेश भगवानी खेमचंद विरानी ओमप्रकाश भोजवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे
व्यापारियों को पंचायत अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी चेंबर महामंत्री अजय भसीन,
सीए मुकेश मोटवानी,
सीए मनीष सेतपाल,
संरक्षक खेमचंद विरानी ने संबोधित किया
सभी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया की उचित दर पर ही लोन उपलब्ध करवाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है तथा जिस आसानी से आपको ऋण मिल रहा है उसी मजबूती से ऋण को वापस देते लेते रहन है जिससे बाजार में व्यापारिक रोलिंग बनी रहे
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में तीन तिल्दा के अध्यक्ष रमेश विरानी कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया हरीरामानी चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष राजा खूबचंदानी प्रदेश मंत्री राकेश भोजवानी प्रदेश मंत्री एवं कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश लखवानी कैलाश गांधी सनी नानवानी नरेश जोतवानी धनराज खत्री प्रकाश मेघानी निलेश वाधवा राजेश लालवानी कमलेश रुपरेला मनोज रुपरेला: जय खूबचंदानी रवि खूबचंदानी,[जुगल केशरवानी, मनीष रंगलानी
अशोक बजाज,
दिनेश पंजवानी प्रिंट प्रभारी संजय भोजवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के बाद अतिथियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *