• Tue. Apr 1st, 2025 8:10:51 AM

mediasession24.in

The Voice of People

महापौर नगर वासियों को संपत्ति कर से मुक्ति दे- दीवान, सत्ता पक्ष के एल्डरमैन विपक्ष की भूमिका निभाने से चर्चा में ‌‍‌

ByMedia Session

Mar 30, 2023

कोरबा/ जहां एक तरफ संपत्ति कर को लेकर के कोरबा नगर पालिक निगम आज संपत्ति कर को वसूलने के लिए ठेका पद्धति पर मोहर लगाने जा रही है दूसरी तरफ सनंददास दीवान एल्डरमैन ने महापौर राज किशोर प्रसाद को पत्र लिखकर मांग की है कि नगर निगम और नगर वासियों के लिए कोढ़ बन चुकी संपत्ति कर व्यवस्था को खत्म कर दिया जाए। यहां झुग्गी झोपड़ी वासी और अन्य सभी पर्यावरण प्रदूषण और अन्य बीमारियों को ढो रहे हैं कोरबा में बड़े बड़े औद्योगिक प्लांट हैं इसलिए संपत्ति कर में राहत देते हुए कोरबा नगर पालिक निगम प्रशासन को संपत्ति कर पूरी तरीके से खत्म करके एक उदाहरण पेश करना चाहिए।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जनहित में निम्नाकित मांग पत्र निगम क्षेत्र में निवासरत झुग्गी झोपड़ी सहित पृथक पृथक सभी रिहायशी मकान मालिकों से सम्पत्ति कर वसूली के लिए जो ठेका प्रथा लागू किया जा रहा है उस सम्पूर्ण कार्यवाही को अपने तत्काल प्रभाव से इस दिशा में कार्यवाही कर रोक लगाई जाए। विपक्ष मुंह देखते खड़ा है एक तरफ सत्ता पक्ष के एक एल्डरमैन जन हित की बात कर रहे हैं संघर्ष कर रहे हैं वही पूरी तरह विपक्ष जिसका नेतृत्व हितानंद कर रहे हैं खामोश है। इस तरह एक तरह से नगर पालिक निगम में सत्ता और विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस ही है।


दरअसल,श्री दीवान एल्डरमैन मांग पत्र में लिखा है कि 13 मार्च को सम्पत्ति कर से सम्बंधित प्रस्ताव को निगम द्वारा झुग्गी झोपड़ी सहित निगम क्षेत्र में निवासरत पृथक पृथक सभी रिहायशी मकान मालिको को एम आई सी की बैठक में बिना शामिल किए सम्पत्ति कर वसूली के लिए ठेका प्रथा लागू किया जाना किसी भी दृष्टि में न्याय उचित कार्यवाही नही है। आपको मालूम है कि सम्पत्ति कर से सभी मकान मालिकों को मुक्त्त कर प्रति वर्ष कोरबा नगर पालिक निगम को प्राप्त क्षेत्र के सम्पत्ति कर राशि कि वास्तविक मुल्यांकन कर क्षेत्र में संचालित विभिन्न प्रकार के प्रदूषण विसर्जित उद्योगों से सम्पूर्ण सम्पत्ति कर राशि की वसूली बड़े बड़े उद्योग संचालकों पर अतिरिक्त भार लगाकर सम्पत्ति कर राशि की वसूली किया जाए। उन्होंने लिखा है कि जनहित में यह प्रस्ताव निगम के सामान्य सभा में पारित किए जाने हेतु आपके नाम पर तथा महापौर के अधीनस्थ निगम के सभी प्रमुखों को मूल प्रस्ताव की प्रतिवेदन मैंने प्रस्तुत किया था।


विशेष रूप से उल्लेखनीय तथ्य मांग पत्र में इस प्रकार है कि 13 मार्च को मेरे द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर कोरबा नगर पालिक निगम के सामान्य सभा मे शासन द्वारा मनोनीत और जनता द्वारा निर्वाचित पार्षद निगम में सेवारत जन प्रतिनिधियों से सम्पत्ति कर माफ करने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा कर जब तक कोई आम राय सामान्य सभा मे सुनिश्चित किये बिना सम्पत्ति कर वसूली वास्ते आपके दक्षता में ठेका प्रथा लागु किया जा रहा है। इस हेतु प्रकाशित निविदा टेंडर एवं सम्पूर्ण कार्यवाही को अपनी तत्काल प्रभाव से शून्य घोषित कर रोक लगाई जाए इसलिए की कोरबा निगम क्षेत्र में अत्यंत ही गरीब जन निवास करते है जो सभी लोग क्षेत्र में संचालित उद्योगों से विभिन्न प्रकार के व्यापक रूप से विसर्जित होने वाली बढ़ती प्रदूषण के महामारी से जन स्वस्थ्य पर जिसका गंभीर दुष्प्रभाव सभी पर पड़ रहा है इस लिए निगम में ठेका प्रथा लागु कर पूर्व जमीदारी शासन के तर्ज पर लोगो से दादा गिरी पूर्वक सम्पत्ति कर वसूली किया जाना किसी भी दृष्टि में उचित नही है अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि मेरे द्वारा प्रेषित जनहित में मांग पत्र की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए ठेका प्रथा पर तत्काल रोक लगाने की कष्ट करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *