नई दिल्ली – कोरोना संक्रमण के कारण तमिलनाडु में कन्याकुमारी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एच वसंत कुमार का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है, वे 70 वर्ष के थे, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद 10 अगस्त को वसंत कुमार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हर संभव इलाज के बावजूद कांग्रेस सांसद की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती गई, आज शुक्रवार को उनका निधन हो गया।
देश में कोरोना संक्रमण के कारण किसी सांसद की मौत का संभवतः पहला मामला है।