• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

नया रायपुर में सोनिया ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन ….राष्ट्रपति भवन की तर्ज़ पर ही बन रहा है नया “विधानसभा” भवन

ByMedia Session

Aug 29, 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और कई कैबिनेट मंत्री पहुचे।
छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा 150-200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट सहित कई भवन बने है।अब विधानसभा भवन का भी भूमिपूजन हो गया है मैं आग्रह करता हूँ जल्द विधायको के लिए भी आवास बनाया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दी सबको बधाई कहा-मुख्यमंत्री जी की इच्छा थी कि इसे कुछ समय बाद बनाया जाए। लेकिन हमारी जिद में आप तैयार हो गये और अनुपूरक बजट में व्यवस्था भी हो गई।

20 साल में महसूस करते थे कि कार्यपालिका से विधानसभा से दूरी ज़्यादा है। इससे नियंत्रण कम हो गया है। अब यहां गाड़ी ज़्यादा दूर नहीं। सचिव पैदल आ जा सकते हैं। लोकतंत्र में जब तक मातृ शक्ति का आशीर्वाद नहीं, तो कुछ भी फलता नहीं है। सोनिया जी मातृ शक्ति हैं। उनका आशीर्वाद मिल रहा है। हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ को बनाने की मांग करने वालो को प्रणाम करता हूँ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा-
इस कार्यकाल में इसका उद्घाटन होना चाहिए। चुनाव से पहले इसमें बैठना है। इसलिए अधिकारी को निर्देश दीजिये।

मुख्यमंन्त्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी भाषा मे उद्बोधन देते हुए कहा- *यह सुखद सहयोग है, आज के दिन बहुत सी घटना जुड़ी हुई है।मुख्यमंत्री ने अजीत जोगी को याद करते हुए कहा- उनके मंत्रिमंडल में रहने के साथ नवा रायपुर का सपना हम सभी ने संजोया था, सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया था… भाजपा ने नया रायपुर बनाया लेकिन इसे बसा नही पाए… जनता के करोड़ो खर्च करने के बावजूद अगर इसे नही बसाया गया तो यह खंडहर हो जाएगा, इसलिए अब हम इसे बसाने हम सभी यहां रहना शुरू करेंगे। इसलिए आज विधानसभा भवन का लोकार्पण आज किया गया है… मध्यप्रदेश के विधानसभा कार्यकाल को याद करते हुए कहा- 13 साल में मध्यप्रदेश का विधानसभा बना था, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि विधानसभा भवन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *