• Tue. Apr 1st, 2025 7:33:44 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ प्रकाश अनंत को केंद्रीय मंत्री के हाथों दिल्ली में मिला भारत गौरव श्री सम्मान पुरुस्कार

ByMedia Session

May 29, 2022

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश अनंत को केंद्रीय मंत्रियों के करकमलों से 29 मई को भारत गौरव श्री सम्मान पुरुस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

डॉ प्रकाश अनंत को उनकी लगातार पूर्ण ईमानदारी, लगन एवं कर्तव्यनिष्ठता को ध्यान में रखकर ही “ भारत गौरव श्री सम्मान ” पुरुस्कार दिल्ली में प्रदान किया गया।

29 मई 2022 को सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में टुडू श्री विशेश्वर जी (मंत्री, आदिवासी मामले, सदस्य लोक सभा भाजपा), मेधा पाटेकर जी (राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता), शेरोन लोवेन (ओड़िसी नृतक/ नृत्य निर्देशक), श्री क्रिस्टन बोसमेन, डॉ अनुपम हाज़रा ( राष्ट्रीय सचिव भाजपा, कृषि सदस्य लोक सभा), श्री तपन रॉटरे (चेयरमैन ऑफ डब्ल्यू एच आर पी सी संगठन), श्री नरेश बंसल (संसद सदस्य भाजपा), श्री ब्रिएन एमवाले साका (प्रथम सचिव अर्थशास्त्र एवम व्यापार, हाई कमीशन ऑफ ज़ाम्बिया), श्री नीलाम्बर आचार्या (मंत्री, कृषि कानून एवम नेपाल एम्बेसडर), तथा श्री अभिनव होता (चेयरमैन डब्ल्यू एच आर पी सी उड़ीसा) मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

छत्तीसगढ़ की पावन धरा के ऊर्जा नगरी कोरबा के नगर पंचायत पाली में निवासरत डॉ प्रकाश अनंत को मिलने वाले भारत गौरव श्री सम्मान पुरुस्कार पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिये गौरवशाली क्षण है।
डॉ प्रकाश अनंत ने छत्तीसगढ़ की समस्त जनता, रिश्तेदार, करीबियों को हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया है, उन्होंने कहा कि मुझसे जुड़े सभी लोगों का मैं दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ, जिनके निरंतर प्रेम, स्नेह और असीमित आशीर्वाद से मुझे यह गौरवशाली, अविस्मरणीय क्षण प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *