तिल्दा/नेवरा/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत हाट -बाजारों में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क जांच, उपचार और दवा की सुविधा मिलने से ग्रामीण इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को इस योजना से काफी सुविधा मिली है। हाट -बाजार आने वाले ग्रामीण इस शिविर में बेझिझक अपना ईलाज करा रहे हैं।हाट बाजार क्लिनिक में मेडिकल टीम के द्वारा मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ टीकाकरण, एनीमिया, कुपोषण से बचाव तथा सुरक्षित संस्थागत प्रसव के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध जानकारी के अनुसार हाट बाजार क्लीनिक में एनीमिया, मलेरिया, डायरिया, एचआईव्ही, टीबी, लेप्रोसी, बीपी, हाई बीपी, मधुमेह, नेत्र जांच एवं गर्भवती महिलाओं की जांच समेत अन्य मौसमी बीमारियों व कोविड-19 की जांच की जाती है। इसके साथ ही टीकाकरण भी किया जाता है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत आज पुलिस थाना तिल्दा नेवरा में शिविर लगाया गया जिसका लाभ थाना स्टाफ द्वारा लिया गया पुलिस विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए संचालित मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की सराहना की है और कहा की पुलिस विभाग के लिए वरदान है यह योजना -क्योकि विभाग में काम की व्यस्तता की वजह से पुलिस विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अपने स्वास्थ के प्रति ध्यान नहीं दे पाते है इस तरह से शिविर लगाने से सुविधा मिल रही है शिविर में डाक्टर रूही चन्द्राकर स्टाफ नर्स अविनाश सिंग -काउंसलर अनिल कुमार नेताम -आर एच डब्लू पिंकी धृतलहरे -लैब टेक्नीशियन श्रीमती संगीता वर्मा शामिल थे ।