कोरबा/ कटघोरा इलाके मे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसआई पुहुकराम साहू ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे के आस-पास की है। तानाखार के लुइसा पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। राजधानी बस ने दो बाइक सवार को आने चपेट में ले लिया है। जिससे दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है।