सादीपुर स्थित राजवीर हाउस के ‘ बिहार फिल्म एण्ड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के मुंगेर कार्यालय में मंगलवार को एक विशेष बैठक में प्रति वर्ष एक उभरते कलाकार को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बफटा के अध्यक्ष अभिनेता निर्माता राजन कुमार ने की।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सह साहित्यकार मधुसूदन आत्मीय, सचिव कवि प्रमोद निराला, राजेश मंडल सहित ‘ बफटा ‘ के सदस्य कलाकारों ने बैठक में उपरोक्त निर्णय सहित तीन प्रस्ताव पारित किये। अध्यक्ष राजन ने सर्वसम्मति से दूसरे प्रस्ताव- चर्चित अभिनेता बिहार- पुत्र सुशान्त सिंह राजपूत की असामयिक संदेहास्पद मृत्यु के कारण का पर्दाफाश होने तक हम कलाकारों को उनके व्यथित पिता एवं अन्य परिजनों की सुरक्षार्थ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहने का निवेदन किया। तीसरा प्रस्ताव स्वर्गीय राजपूत की पुण्यतिथि 14 जून को हर वर्ष मनाने का पारित हुआ। अंत में सभी सदस्यों ने सीबीआई से मृतक के परिजन सहित उनके फैन्स के न्याय की अपेक्षा को पूर्ण करने के विश्वास के साथ श्रद्धांजलि दी।बैठक में अन्य सदस्य गौतम आनंद, कल्पना वास्कर, किशोर कुणाल, राजवीर सिंह, नीरज, राजेश, पुष्पलता, नीशु राज, सुरेश कुमार, शुभश्री, तेजस्विनी, चंद्रमुखी आदि थे।