कोरबा/ जिले के हरदीबाजार में गोड़वाना भवन बोईदा में आयोजित गोड़वाना समाज की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में तय किया गया कि 30 दिसंबर को बुढ़ादेव पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें भव्य कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रैलापटा का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावा, बैठक में यह भी तय किया गया कि गोड़वाना समाज की ओर से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक सात से अपना प्रत्याशी उतारा जाएगा। इस पद के लिए चंद्रिका प्रसाद उइके को चुना गया है, जो आदिवासी समाज से नए चेहरे हैं और ग्राम पंचायत झांझ कासियाडीह के लगातार सरपंच बनते आ रहे हैं।बैठक में सरपंच चंद्रिका उइके, बसंत मरावी, राजकुमार मरावी, मंगल संग्राम, डीपी कोराम, मनोज जगत, बलदेव जगत, बलदेव मरावी, वरूण मरावी, उत्तम मरावी, भागवत मरावी, गिलाम पटेल, संतराम पटेल सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।