• Thu. Dec 12th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- संपत्ति को लेकर दो डॉक्टर भाईयों में मारपीट, बड़े ने छोटे भाई को जमीन पर पटक कर पीटा

ByMedia Session

Dec 9, 2024

बिलासपुर/ न्यायधानी बिलासपुर में डॉक्टर भाइयों के मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। बिलासपुर में करोड़ों के किम्स हॉस्पिटल पर उत्तराधिकार का विवाद अदालत में चल रहा है। अब अदालत से बाहर अस्पताल पर कब्जे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला कर दिया। डॉक्टर भाइयों में हुए विवाद के बाद बड़े भाई ने अचानक हमला कर छोटे भाई को जमीन पर पटक दिया और उसकी छाती पर बैठकर गला दबाने लगे। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वही बीचबचाव करने आई अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर की भी बड़े भाई ने पिटाई कर दी। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे और अपराध दर्ज करवाया। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मगरपारा में किम्स अस्पताल स्थित है। इस अस्पताल के मालिक डॉक्टर वाई आर कृष्णा की मौत के बाद उनके वारिसों में करोड़ों के अस्पताल पर मालिकाना हक का विवाद चल रहा है। स्वर्गीय डॉक्टर वाई आर कृष्णा के दोनों बेटे डॉ राजशेखर और डॉक्टर रवि शेखर डॉक्टर है। बड़े भाई डॉ राजशेखर ऑर्थोपेडिक सर्जन है तो वही उनके छोटे भाई डॉ रवि शेखर न्यूरोसर्जन है। दोनों भाइयों में अस्पताल पर मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इस विवाद में दिवंगत डॉक्टर वाई आर कृष्णा की पत्नी अपने छोटे बेटे रवि शेखर की तरफ है। दोनों भाइयों के मध्य संपत्ति का विवाद अदालत में चल रहा है। विवाद के चलते पूर्व में भी मामला थाने तक पहुंचा था और एफआईआर हुई थी। अब एक बार फिर से मारपीट का मामला सामने आया है।

वर्तमान में डॉक्टर रवि शेखर और उनकी मां अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। रविवार शाम लगभग 4:15 बजे अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रवि शेखर ओपीडी की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने देखा कि उनके बड़े भाई डॉक्टर राजशेखर उनके कमरे में बैठे हुए थे। तब डॉक्टर रवि शेखर में अपने बड़े भाई से कहा कि यह मेरा कमरा है और आप बिना परमिशन के यहां क्यों बैठे हुए हैं तब डॉक्टर राजशेखर ने कहा कि यह मेरे बाप का हॉस्पिटल है मैं जहां चाहूंगा वहां बैठूंगा, बाहर निकल जा नहीं तो मैं तुझे मार दूंगा। यह कहते हुए अश्लील गाली गलौज करने लगा। अचानक से डॉक्टर राजशेखर ने डॉक्टर रवि शेखर पर हमला करते हुए उनका गला पकड़ लिया और उन्हें जमीन पर पटक दिया। डॉ रवि शेखर के सीने पर बैठकर डॉ राजशेखर उनका गला दबाने लगे। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है ।

डॉक्टर रवि शेखर पर हमला होता देख अस्पताल में कार्यरतमहिला न्यूरोसर्जन डॉक्टर सुधाराम रवि शेखर को बचाने आई पर डॉ राजशेखर ने उन पर भी भद्दी, अपमानजनक टिप्पणियां कर अश्लील गालियां देते हुए पिटाई कर दी। अस्पताल के अन्य स्टाफ ने आकर किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज कर लिया है। मामले में डॉक्टर रवि शेखर ने बताया कि उनके भाई पूर्व में भी उनके साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा चुके हैं। तब मां के द्वारा समझाइश देने पर मैंने रिपोर्ट नहीं की थी। डॉ राजशेखर के द्वारा अस्पताल की महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ और कमेंट्स किए जाते हैं। उनके द्वारा झूठी एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई थी। आज भी महिला कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है।

जबकि दूसरे पक्ष के डॉक्टर राजशेखर ने कहा कि उनके पिता की संपत्ति को हथिया कर उन्हें अस्पताल से बाहर किया जा रहा है। उन्हें अस्पताल का हिसाब नहीं दिखाया जाता और उनके वेतन भुगतान में भी विसंगति है। अक्टूबर 2022 से उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया है। डॉ राजशेखर ने कहा कि इनकम टैक्स में उनके नाम से अस्पताल की ओर से लगातार टीडीएस जमा होता है जिसके टैक्स के भुगतान के लिए उन्हें विभाग नोटिस जारी करता है। जो वेतन उन्हें मिला ही नहीं उसका वह भुगतान कैसे करें। जाली दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति पर कब्जे के लिए कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है। उनके भाई डॉक्टर रवि शेखर और डॉक्टर सुधाराम ने केस वापिस लेने के लिए उनसे मारपीट की। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड को बुलवा कर अस्पताल से निकलवा देने की धमकी दी गई। उन्हें लगातार झूठी एफआईआर करवाने की धमकी दी जा रही है।

वहीं महिला डॉक्टर सुधा राम ने भी शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत के अनुसार वे वर्ष 2020 से न्यूरो लाजिस्ट के पद पर अस्पताल में कार्यरत है। उनके पति कैनेडा में कार्यरत है। वे अपनी 8 साल की बेटी के साथ यहां रहती हैं। उन्हें व उनकी बेटी को डॉक्टर राजशेखर से जान का खतरा है। मारपीट में बीच बचाव करने पर अश्लील गालियां देते हुए और अश्लील हरकते करते हुए डॉक्टर राजशेखर ने उनके साथ मारपीट की है। उन्होंने अपने व अपनी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी घटित होने पर इसकी जिम्मेदारी डॉक्टर राजशेखर की होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *