• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- अधिकारी की बेटी ने ड्राइवर से की शादी, हुआ जमकर बवाल, लड़की पक्ष ने लड़के के पिता का फोड़ा सिर

ByMedia Session

Nov 19, 2024

दुर्ग/ जिले के भिलाई नगर थाना सेक्टर 6 स्थित महिला थाने में सोमवार रात लव मैरिज को लेकर जमकर बवाल हुआ। लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान युवती के ससुर का सिर फूट गया।थाने में बवाल का वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक BSP के अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने 6 नवंबर को रायपुर निवासी आशुतोष देशपांडेय से लव मैरिज कर ली। बताया जा रहा है कि शैवी जिस स्कूल में पढ़ाती थी, उसी स्कूल में आशुतोष ड्राइवर है।

दरअसल, शैवी ताम्रकार जब घर से भागी तो घरवालों ने भिलाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लड़की की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान लड़की और लड़का नेवई थाने पहुंचे। जहां उन्होंने दोनों के बालिग होने और दोनों की मर्जी से रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी करने की बात कही। थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने दोनों के बयान लेने के बाद जाने दिया, लेकिन लड़की के पिता ने मामले की शिकायत थाने में की थी, इसलिए दोनों लड़का लड़की को महिला थाने बयान के लिए बुलाया गया था।लड़की अपने पति, ससुर और रायपुर की दो महिला अधिवक्ता के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची थी।

इसी दौरान भिलाई सेक्टर 6 स्थित महिला थाने में लड़की के माता-पिता, मामा और अन्य लोग आ गए। महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बहस और हुज्जतबाजी का वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। नवविवाहिता शैवी का आरोप है कि वह अपने ससुर और पति के साथ बयान दर्ज करा ही रही थी। इसी दौरान उसके मामा पापा और मां आए। गला पकड़कर उसे मारने लगे। उन लोगों ने उसके ससुर को भी पीटा, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। महिला अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की पक्ष को पुलिस शह दे रही है। उनका कॉलर पकड़ा गया।

शैवी और उनकी अधिवक्ता मोनिता साहू और स्मिता पांडे ने आरोप लगाया कि दुर्ग क्राइम डीएसपी नायक लड़की के पिता का साथ दे रहे हैं। उनके कहने पर ही महिला थाना प्रभारी और भिलाई नगर थाना प्रभारी की मौजूदगी में थाने के अंदर लड़की की पिटाई की गई। अब पिटाई के बाद उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। शैवी के पिता स्वंतंत्र ताम्रकार का कहना है कि उनकी बेटी एक अच्छे घर से पढ़ी लिखी और होशियार है। ऐसे में वह एक ड्राइवर लड़के से क्यों शादी करेगी। उनका कहना है कि उनकी बेटी को लड़का और स्कूल की प्रिंसिपल ने गुमराह किया है। उसकी बेटी को गुमराह करके शादी के लिए राजी किया गया है।

उन्होंने कहा कि उस पर इतना दबाव बना रहे हैं कि वह अपने ही माता-पिता के खिलाफ मारपीट करने जैसा गलत बयान दे रही है। उन्होंने एएसपी सिटी दुर्ग को आवेदन देकर जांच की मांग की है। वहीं स्वतंत्र ताम्रकार ने कहा कि डीएसपी नायक पर भी उनकी बेटी और अधिवक्ता गलत आरोप लगा रहे हैं। दुर्ग के क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। वह लड़की और उसके पिता को इसलिए जानते हैं, क्योंकि शैवी उनकी बेटी के साथ पढ़ी थी। उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं।

मामले में भिलाई नगर थाना टीआई प्रशांत मिश्रा का कहना है कि लड़के पक्ष से लिखित शिकायत मिली है। दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *