• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- आज ‘राज्य स्थापना दिवस’, प्रदेशभर में मनाया जाएगा दीपोत्सव

ByMedia Session

Nov 1, 2024


रायपुर/ आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस है. इस अवसर पर पर छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. एकात्म पथ पर हजारों की संख्या में दीप जलाए जाएंगे, जिससे प्रदेशभर में एक लाख दीप जलाने का आंकड़ा पार होगा. राज्योत्सव के दिन इसे दीपोत्सव की तरह मनाने की योजना बनाई गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टरों को इस संदर्भ में पत्र जारी किया है.

4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन

बता दें, राज्य स्थापना दिवस का उत्सव 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन नवा रायपुर मेला ग्राउंड में किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है. पहले दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम

सीएम विष्णुदेव साय आज जशपुर से दीपावली का त्योहार मनाकर राजधानी रायपुर लौटेंगे. वह शाम 4:20 पर रायपुर पहुंचेंगे और इसके बाद शाम 6:30 बजे नवा रायपुर के एकात्म पथ पर जाकर 11,000 दीपों के प्रज्वलन महोत्सव में शामिल होंगे. राज्य स्थापना दिवस का यह उत्सव प्रदेशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें एकता और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *