
रायगढ़/ रायगढ़ के बरौद कोल माइंस से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है मामला आज दोपहर का ही है जहां माइंस के कोल लोडिंग एरिया में लठैत महिलाओं का एक गिरोह घुस आया है जो लाइन में खड़ी गाड़ियों के बीच में
किसी स्थानीय ट्रांसपोर्टर की गाड़ियों में नियम विरुद्ध
तरीके से लट्ठ के जोर पर अवैध रूप से लोडिंग करा रही है सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो लठैत महिलाओं का यह गिरोह किसी स्थानीय बाहुबली टाइप कोल ट्रांसपोर्टर से जुड़ा हुआ है । और उसी के इशारे पर इस अवैध कृत्य को अंजाम देने में लगा हुआ है।
बरौद कोल माइंस में लठैत महिलाओं का आतंक
ऐसा भी नही है कि इसकी जानकारी माइंस प्रबंधन को नही है जब हमारे संवाददाता ने बरौद माइंस के सब एरिया मैनेजर अरविंद कुमार राय से बात की तो उन्होंने कहा कि वे खुद भी रोज रोज की इस बेजा हरकत और अवैध कृत्य को देखकर थक चुके है लेकिन अब इस मामले में वे ऐसा करने वाले लोगों की गाड़ियों को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही करेंगे।
