• Sun. Apr 6th, 2025 4:12:05 AM

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- GST की टीम ने कोरबा के तीन प्रतिष्ठानों में मारा छापा,मचा हड़कंप…!

ByMedia Session

Oct 22, 2024

कोरबा/ कोरबा में दीपावली से पहले GST की टीम ने चावल गोदाम समेत 2 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। मंगलवार को विभाग की दो टीमों ने कोसाबाड़ी मार्ग और आरएसएस नगर स्थित प्रतिष्ठानों में दबिश दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि टैक्स चोरी संबंध में शिकायत मिलने पर जीएसटी टीम ने एक्शन लिया है। सरकार ने गुड्स एंड सर्विस को लेकर टैक्स की व्यवस्था पिछले साल में लागू की है और इसके अंतर्गत कई प्रकार के स्लैब निर्धारित किए हैं।

दुकान संचालक महावीर अग्रवाल और बेटे सुमित अग्रवाल दोनों अलग-अलग नाम से दुकान का संचालन करते हैं। टीम ने पहुंचते ही पहले दुकान संचालक और कर्मचारियों के मोबाइल को जब्त किया। उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की। तमाम दस्तावेज खंगाले गए और पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि निहारिका स्थित प्रतिष्ठान पान मसाला की दुकान है, जो शहर की काफी पुरानी और प्रतिष्ठित दुकान है। वहीं आरएसएस मुख्य मार्ग पर ट्रेडर्स की दुकान है, जहां थोक चावल के अलावा, पारले-जी बिस्कुट, हल्दीराम के नमकीन और विभिन्न कंपनियों के चावल बेचे जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *