रायपुर/ सेंट्रल जेल में गैंगवार हो गई। दो गुटों के बदमाशों ने आपस में मारपीट की। बात इस कदर बिगड़ी कि विचाराधीन बंदी ने एक कैदी पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। इलाज के जब घायलों को जेल से डॉ अंबेडकर अस्पताल लाया गया, तब इस बात का खुलासा हुआ। घटना 27 सितंबर की बताई जा रही है। जिस कैदी को नुकीली चीज से मारा गया है, उसका नाम सैयद नदीम बताया जा रहा है। आरोपी 302 के अपराध में सजा काट रहा है। घायल बंदी का अब भी इलाज जारी है।
रायपुर जेलर अमित शांडिल्य ने बताया कि विचाराधीन कैदी आसिफ खान और सजा काट रहे कैदी सैयद नदीम का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में मारपीट करने वाले विचाराधीन कैदी आसिफ खान के खिलाफ जेल में अपराध दर्ज किया गया है। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 302 का आरोपी सैयद नदीम उर्फ़ मोनू हत्या का अपराधी है। 302 के मामला में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। 2019 में नदीम ने काशीराम नगर में एक युवक की हत्या की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक सैयद नदीम के मौदहापारा में रहने वाले एक युवक पर हमला करवाया था। वहीं इस बात की जानकारी युवक के दोस्त आसिफ खान को लगी। जिसका बदला लेने के जेल के अंदर ही आसिफ ने हमला कर दिया। नदीम के गाल और जबड़े में गहरी चोट लगी। जिसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया था।