• Fri. Apr 4th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:- आज से नौतपा शुरू,आज और कल लू जैसे हालात नहीं, 27 मई से बढ़ेगा टेंपरेचर, आज भी कई जिलों में बारिश के आसार

ByMedia Session

May 25, 2024


रायपुर/ आज से नौतपा शुरू हो गया है। 25 मई से 2 जून तक 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे हीट वेव जैसी स्थिति नहीं रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अंधड़ चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।प्रदेश में समुद्र की ओर से बड़ी मात्रा में नमी आने के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से कम है। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर में दिन का तापमान औसत से 1 से 4 डिग्री कम है। मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 43.3 डिग्री दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री नारायणपुर में दर्ज हुआ।

मौसम विज्ञानी डॉ गायत्री वाणी कांचि ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश से साउथ इंडिया के तमिलनाडु तक द्रोणिका बनी रही। विंड डिसकंटीन्यूटी की वजह से मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की स्थिति बनी रही। इस साल विंड डिसकंटीन्यूटी सेंट्रल इंडिया से लेकर साउथ इंडिया तक डेवलप होती रही। यही वजह है कि इस सीजन छत्तीसगढ़ में हीट वेव जैसे हालात नहीं बने। शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा, लेकिन शाम से ही रायपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था। शुक्रवार को बस्तर में 29.2 मिलीमीटर बारिश हुई। लोहांडीगुड़ा में 23.1 मिलीमीटर, जशपुर के दुलदुला में 22 मिलीमीटर, मनोरा में 21 और कुनकुरी में 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो सिस्टम बने हुए हैं। दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ऊपर स्थित साइक्लोन सर्कुलेशन से लेकर एक द्रोणिका मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है। वहीं, एक चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है, जो मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है। जिसकी वजह से नमी आ रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में अंधड़ के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *