• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

10 अप्रैल को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा चेट्रीचंडू पर्व

ByMedia Session

Apr 2, 2024

■ सिंधी समाज की तैयारी अंतिम चरण पर ■
■ आज लगेगा निशुल्क हेल्थ कैंप ■

कोरबा/ पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के तत्वावधान में चेट्रीचंडू पर्व और सिंधी समाज के आराध्य देव वरूण देव अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी। चेट्रीचंडू पर्व बुधवार 10 अप्रैल को पड़ रहा है। सिंधी समाज द्वारा श्रद्धा पूर्वक बड़े उत्साह के साथ मनाए जाने की तैयारियां अंतिम चरण पर है। इसे लेकर समाज की ओर से निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जारी कर दी गई है।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 2 अप्रैल को सिंधु भवन रानी रोड में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे से मुंबई की कलाकार जूली तेजवानी के द्वारा शिक्षाप्रद नृत्यनाटिका राजीव गांधी आडिटोरियम ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में आयोजित होगा। 5 अप्रैल को प्रथम सामूहिक बहराणा साहेब की पूजा अर्चना सिंधु भवन में शाम 4 बजे की जाएगी। शाम 5 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो कि सिंधु भवन से आरंभ होकर पुरानी बस्ती केएन कॉलेज के पीछे ठाकुर घाट में ज्योत का विसर्जन किया जाएगा। 6 से 8 अप्रैल तक महिलाओं एवं बच्चो के विभिन्न कार्यक्रम सिंधु भवन में किए जाएंगे। 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे मोटर साईकल रैली सिंधु भवन से आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर संत कंवर राम उद्यान मेन रोड कोरबा में समाप्त होगी। 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पूज्य बहराणे साहेब की पूजा आरती श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड में की जावेगी एवं सुबह 10 बजे बजे से से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। पूज्य सिंधी पंचायत, कोरबा के सचिव नरेश कुमार जगवानी ने बताया कि दोपहर 1 बजे आम भण्डारा सिंधु भवन में एवं शाम 5 बजे से पूज्य बहराणे साहेब के अगवाई में भव्य शोभा यात्रा श्री झूलेलाल मंदिर रानी रोड से आरंभ होकर रानी रोड़, मेन रोड पुराना बस स्टैण्ड से पावर हाउस रोड होते हुए डीडीएम रोड गोदड़ीधाम में समाप्त होगी। भव्य शोभा यात्रा में विभिन्न झाकियों के साथ साथ परंपरागत सिंधी छेज (डांडिया) की धूम रहेगी। शोभा यात्रा में जगह जगह सजातिय बंधुओ द्वारा प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया जाएगा। रात्रि 10 बजे वहराणे साहेब की ज्योत का विसर्जन हसदेव बराज कोहड़िया (दर्री) में होगा।

सहपरिवार अपनी सहभागिता प्रदान करें सजातीय बंधु:- किशनचंद दावड़ा

पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा के अध्यक्ष किशनचंद दावड़ा ने नगर एवं उपनगरो के सभी सजातीय बंधुओ से आग्रह किया है कि चेट्रीचंडू महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सहपरिवार अपनी सहभागिता प्रदान करें एवं 10 अप्रैल बुधवार को अपनी संस्थान व दुकान पूरे दिन बंद रखकर सामाजिक एकता का परिचय दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *