• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

देश प्रदेश:- चंद्र ग्रहण लगा, 3 बजे तक होली खेलने से बचे लेकिन, “भारत में नहीं”

ByMedia Session

Mar 25, 2024

रायपुर/दिल्ली/ आज यानी 25 मार्च सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज होली के साथ-साथ चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. होली के त्योहार पर लगने जा रहा यह ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से शुरू हो गया है जो दोपहर 3 बजकर एक मिनट तक रहेगा. ग्रहण करीब 4 घंटे 36 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष गणना की मानें तो यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तर-पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान, रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, प्रशांत, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर जैसी जगहों में नजर आएगा.

आमतौर पर चंद्र ग्रहण शुरू होने से लगभग 9 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा तो इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. अगर सूतक काल मान्य होता है तो इस दौरान देवी-देवताओं की पूजा या अनुष्ठान जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. बता दें कि आज यानी 25 मार्च 2024 को देश भर में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. चिंता की बात यह है कि होली के रंगों में भंग डालने के लिए आज सुबह 10 बजकर 24 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू हो गया है जो दोपहर 3 बजकर एक मिनट तक प्रभावी रहेगा. हालांकि, भारत में यह नजर नहीं आएगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *