• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़ के चर्चित प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के सभी 6 आरोपियों को हाईकोर्ट ने किया दोषमुक्त…..

ByMedia Session

Mar 21, 2024

बिलासपुर/ हाईकोर्ट बिलासपुर के चीफ जस्टिस की डिविजन बैंच ने उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के सभी 6 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। इस मामले में प्रदीप, शिशिर, मुन्ना, तूफान, डॉ. आफताब आलम समेत अनिल चौधरी आरोपी थे। 8 जनवरी 2020 को रायपुर के सिलतारा में हुए इस अपहरण के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश लीलाधर साय यादव ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। न्यायाधीश ने इस अपहरण कांड को गंभीर अपराध की श्रेणी का मानते हुए धारा 364 ए, 120 बी, 201 के तहत दोषसिद्ध करार देते हुए यह सजा सुनाई, जिसमे कुल 14 गवाहों की कोर्ट में गवाही हुई थी।

आठ जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी सिलतरा स्थित अपनी फैक्टरी से पंडरी इलाके के जयश्री मर्लिन सोसाइटी स्थित घर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बिहार और उत्तरप्रदेश के अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था। इस अपहरण कांड में चंदन सोनार गैंग का नाम सामने आया था। यह गिरोह मूलतः बिहार से है, और देश के कई बड़े व्यापारियों के अपहरण कांड में इनकी भूमिका भी रही है। उद्योगपति के अपहरण की घटना के बाद से ही 2020 में डीजीपी रहे डीएम अवस्थी के निर्देश पर रायपुर के तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख के नेतृत्व में 60 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की एक विशेष टीम तैयार की गयी थी।

घटना के बाद से ही पुलिस की टीम कारोबारी की तलाश करते हुये उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात सहित पांच राज्यों में छापेमारी की थी। इस छापेमारी से घबराकर अपहरणकर्ताओं ने उद्योगपति प्रवीण सोमानी को उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले के सूनसान इलाके के एक घर में छोड़ दिया था और वहां से फरार हो गए थे। जहां से पुलिस टीम प्रवीण सोमानी को सकुशल बरामद कर रायपुर लेकर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *