कोरबा/ ईतवारी बाजार व्यापारी संघ अध्यक्ष अनीश मेमन ने ईतवारी बाजार व्यापारी संघ अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने कहा कि आप सभी व्यापारियों का हमेशा मुझे सहयोग मिला उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा । अनीश मेमन से जब हमारे हमारे प्रतिनिधि ने पूछा कि आप इस्तीफा क्यों दे रहे हैं तो अनीश मेमन ने कहां की ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के व्यापारियों ने तो मेरा बहुत साथ दिया लेकिन ईतवारी बाजार में कई समस्याएं हैं कई व्यापारी दुकानों को फैला दे रहे हैं सामान बाहर तक निकाल रहे हैं जिससे बड़ी बाधा आ रही है ट्रैफिक जाम हो रहा है लोग इतवारी बाजार में खरीददारी करना पसंद नहीं कर रहे हैं जिसके कारण कई व्यापारी परेशान है उनका धंधा आधे से भी कम रह गया है । अनीश मेमन जी का कहना है कि ईतवारी बाजार में कुकुरमुत्ते की तरह चिकन की कई दुकाने खुल गई है यही ईतवारी बाजार में दो स्कूल गायत्री विद्या मंदिर, व दयानंद बाल विद्या मंदिर संचालित हो रहा है जहां छोटे-छोटे बालक व बालिकाएं रोज गुजरते हैं, यहां पर रोज मुर्गों की कटिंग की जाती है इससे छोटे-छोटे बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा…? व इसी मार्ग से होकर मोतीसागर पारा मुक्तिधाम भी स्थित है…? अनीश मेमन ने कहा कि पता नहीं क्यों प्रशासन कुंभकरणीय नींद में सोया हुआ है इन्हें जागने के लिए मुझे सड़क की लड़ाई लड़नी होगी वही भानु टेलर के बगल में जो जीएस हाउस है वहां दो बैंके संचालित हो रही है वही अब तीसरी बैंक भी खुलने वाली है इसके कारण मेने कई ज्ञापन शासन को दिए लेकिन अभी तलक शासन प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की जिसके कारण में हताश वह निराश हूं इसलिए मैं ईतवारी बाजार व्यापारी संघ से इस्तीफा दे रहा हूं । अंत में अनीश मेमन ने कहा कि प्रशासन अपनी कुंभकरणीय निद्रा से जागे व आम जनता की सुविधा के लिए ईतवारी बाजार की व्यवस्था को दुरुस्त करें नहीं तो मुझे सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा ।