• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़:-गर्ल्स पोटा केबिन में आग,1 बच्ची की मौत, स्टाफ सहित 300 बच्चियों का किया गया रेस्क्यू,आग बुझाने की कोशिश जारी

ByMedia Session

Mar 7, 2024

बीजापुर/ जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंताकोंटा के गर्ल्स पोटा केबिन में भीषण आग लग गई है। ग्रामीणों की मदद से स्टाफ सहित 300 बच्चियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। हादसे में 4 साल की छात्रा लिप्सा उईके की मौत हो गई है। मौके से उसका शव बरामद किया गया है। पोटा केबिन के स्टाफ समेत स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

कुछ साल पहले राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत बस्तर के आदिवासी इलाकों में पोटाकेबिन की स्थापना की गई थी। इस पोटाकेबिन की क्षमता करीब 500 सीटर की होती है। यहां आदिवासी बच्चों को मुफ्त में पढ़ाई, आवासीय सुविधा दी जाती है। अलग-अलग इलाकों में गर्ल्स और बॉयज पोटाकेबिन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *