
महादेव सट्टा ऐप के मेन ऑपरेटर गिरीश तलरेजा भोपाल में गिरफ्तार की खबर
रायपुर/ ईडी ने शुक्रवार सुबह भोपाल से रायपुर कोरबा, बिलासपुर, पत्थलगांव। सूरजपुर, प्रतापपुर तक दबिश दी है। ईडी की एक टीम के राजधानी के वालफोर्ट सिटी परिसर में पहुंचने की खबर है । सरगुजा के प्रतापपुर गेस्ट हाउस में एक जनपद अधिकारी से ईडी के पूछताछ की भी खबर आ रही है। । इससे सुबह से यह पूछताछ चल रही है। इससे पूछताछ के एंगल की पुष्टि नहीं हो रही है। सूत्र पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से जोड़ कर देख रहे हैं।
इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि कोरबा में सुबह ई डी की टीम कांग्रेस नेता लायन जेपी अग्रवाल के डीडीएम रोड़ स्थित निवास में पड़ताल की खबर है । दो इनोवा कार में 9 लोग जेपी अग्रवाल के घर पहुंचे हैं। डीएमएफ फंड के अनियमियता में जांच करने की बात कही जा रही है। घर के बाहर सुरक्षा बल है तैनात है। इन्हें एक पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद का करीबी बताया जा रहा है ।
