
कोरबा/ कोरबा में एक छात्रा की घर में फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है। मृतिका 11वीं की छात्रा थी। मामले की जानकारी परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र के अस्पताल चौकी का है।
कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह 6 बजे जब प्रिया की मां उठी और उसके कमरे का दरवाजा खटखटाने लगी, तो बेटी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद मां ने घर के अन्य सदस्यों को बुलाया और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रिया फांसी के फंदे पर लटकी मिली ।
बेटी की मौत से सदमे में पिता
बेटी के पिता सुखीराम ने बताया कि बेटी को आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बेटी कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी। पढ़ने-लिखने होशियार थी। उसने ये घातक कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया है ये उनके भी समझ से परे है। पिता सदमे में है।
घटना स्थल से मोबाइल जब्त
जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मिले सुराग के आधार पर मामला संदिग्ध लगा । बालको पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बालको पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर रही है। घटना स्थल से मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द मामले में खुलासा हो सकता है।
